गोपाल खेमका मर्डर केस का शूटर व सुपारी देनेवाला गिरफ्तार, जांच रहेगी जारी तह तक जायेगी पुलिस- डीजीपी
सुपारी देनेवाला अशोक साथ के घर मिला ब्रेटा पिस्टल, 6.5 लाख नगद व भारी मात्रा में जमीन का काग़ज़ात
On
एनकाउंटर में मारा गया विकास उर्फ़ राजा ने उपलब्ध कराया था हथियार, शूटर के घर मिला हथियार, भारी मात्रा में कारतूस व नगद 3.5 लाख
एडीजी कुंदन कृष्णन ने सुनाया आरोपी अशोक साव का रिकॉर्डिंग, आईजी जीतेन्द्र राणा ने कहां लिया जायेगा रिमांड, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहां सीसीटीवी फुटेज से हुई शूटर की मिलान और पहचान
पटना ( अ सं ) । बिज़नेसमैन गोपाल खेमका मर्डर केस को बिहार पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था । बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने हत्या के दूसरे दिन ही स्पष्ट रूप से कहं दिया था की अपराधी चाहें कोई भी पुलिस खोज कर निकाल लेगी । 72 घंटे के अंदर गठित एसआईटी व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शूटर उमेश यादव व सुपारी देने वाले कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया । वहीं हथियार उपलब्ध कराने वाले विकास उर्फ़ राजा को एंकाउंटर में मार गिराया है । डीजीपी विनय कुमार ने कहां की जांच जारी रहेगी और पुलिस तह तक जाएगी, चुकी गिरफ़्तार आरोपी अशोक साव के घर बहुत सारे जमीन के काग़ज़ात मिले है । जिसकी स्क्रूटनी की जायेगी और यह पता किया जायेगा की जमीन व कारोबार विवाद में और कौन - कौन शामिल है ।
डीजीपी विनय कुमार ने बताया की बिज़नेसमैन गोपाल खेमका के हत्या के बाद गठित एसआईटी का नेतृत्व कर रहें पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा , सिटी एसपी ( मध्य ) ने सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पहले मोटरसाइकिल बरामद किया फिर शूटर के पहचान के बाद उसके घर पर रेड किया तो शूटर उमेश यादव घर पर मिला । शूटर उमेश यादव के घर 59 राउंड ज़िंदा कारतूस, दो लोडेड मैगजीन एवं पिस्टल एवं सुपारी की रकम 3.5 लाख रूपए बरामद किया गया । शूटर उमेश यादव से प्राप्त जानकारी पर सुपारी देनेवाले कारोबारी अशोक साव के घर तलाशी लिया गया तो एक ब्रेटा पिस्टल, 6.5 लाख नगद रूपए एवं भारी मात्रा में जमीन के कागजात बरामद किया गया है । डीजीपी विनय कुमार आगे बताएं की गिरफ़्तार किया गया आरोपी अशोक साव पूर्व में भी जेल जा चुका है एवं इसके भाई का दो शस्त्र को पुलिस पूर्व में जब्त किया है ।
एडीजी ( मुख्यालय ) सह एसटीएफ कुंदन कृष्णन ने बताया की गिरफ्तार अशोक साव के मोबाइल में बहुत सारे संदिग्ध बातें हैं जिसे मीडिया को सुनाया । मोबाइल रिकॉर्डिंग में करोड़ों रूपए के विवाद की बातें है । मोबाइल के डिटेल के अनुसार अन्य लोगों से पूछताछ हो सकती है । ज़ोनल आईजी जितेंद्र राणा ने बताया की गिरफ्तार शूटर उमेश यादव व सुपारी देने वाले अशोक साथ को जेल भेजा जा रहा है । लेकिन जल्द ही कोर्ट से अनुमति लें पुलिस दोनों को रिमांड पर लेगी , और जो तथ्य सामने आएगा उसकी जांच की जाएगी और आगे कार्रवाई की जाएगी । एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मीडिया को विस्तार से बताया और कहां की पटना पुलिस टीम ने दिन - रात एक कर घटना में शामिल शूटर उमेश यादव को खोज निकाला और 72 घंटे के अंदर मामले का ख़ुलासा कर दिया । सुपारी देने वाला अशोक साव का अन्य अपराधियों से भी साठगांठ होने के सबूत मिले है जिसकी जांच की जा रही है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी । जेल में बंद कुख्यात अजय वर्मा के शामिल होने पर एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहां की अनुसंधान चल रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे ख़ुलासा किया जाएगा ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 23:10:40
लखीमपुर खीरी : निघासन थाना क्षेत्र के रघुवर नगर गांव में एक 10 वर्षीय दलित बच्चे का शव एक पेड़...
टिप्पणियां