कांवड़ यात्रा निकलेगी वहॉ चौबीस घण्टे विद्युत के कर्मचारी तैनात रहें: डॉ0 आशीष
लखनऊ। भीषण गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें। जहॉ भी स्थानीय फाल्ट हो उन्हें कम से कम समय में ठीक किया जाये। अधिकारी सजगता बरतें। बिजली बाधित होने पर विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को पूरी सूचना दें। जिससे कोई समस्या न पैदा हो। ये बातें उप्र पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने कही।
मंगलवार को प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकने एवं विद्युत बिल वसूलने के लिये भी लगातार प्रयास तेज किये जाये। इसके लिये उपभोक्ताओं को समय से सही बिजली बिल उपलब्ध कराया जाये। गलत बिल की शिकायत पर तत्काल समस्या हल करें। उन्होंने कहा कि पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति सामान्य रहे और सभी क्षेत्रों को प्रर्याप्त विद्युत मिले इसके लिये सभी अधिकारी अत्यधिक सजगता बरतें।
अध्यक्ष ने कहा कि गर्मी और बरसात के इस मौसम में सामान्य शटडाउन न लिये जाये। बिजली कटौती न की जाये। कहीं भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने,तार गिरने तथा ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलम्ब निस्तारण किया जाये। ट्रांसमिशन एवं वितरण के अधिकारी परस्पर सामंजस्य स्थापित करके कार्य करें जिससे ट्रांसमिशन के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
अध्यक्ष ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक कार्य करने के लिए सख्त निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जहॉ से कांवड़ यात्रा निकलेगी वहॉ चौबीस घण्टे विद्युत के कर्मचारी तैनात रहें। यदि कोई डी.जे. आदि ज्यादा ऊँचा हो तो तत्काल सजगता बरतें। साथ ही प्रशासन को भी सूचना दें। उन्होने कहाकि लाइनो, खम्भों आदि को जॉचकर व्यवस्थित कर लिया जाये। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर लें।
टिप्पणियां