पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

पूर्व मंत्री ने की थी लाइब्रेरी की शुरुआत, चेयरपर्सन ने पहनाया अमलीजामा, जिला काज़ी व पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

 

 

बदायूं। सोमवार शाम को शहर के मोहल्ला सोथा में शहीद ए बगदाद हज़रत शेख़ साहब के नाम से बनी लाइब्रेरी का उद्घाटन जिला काज़ी हज़रत अतीफ मियां कादरी व पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने किया। मुख्य अतिथि जिला काज़ी हज़रत अतीफ मियां कादरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का फूलमालाएं डालकर स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने हज़रत अतीफ मियां कादरी का बुके देकर इस्तकबाल किया।

मुख्य अतिथि हज़रत अतीफ मियां कादरी ने कहा कि इल्म इंसान की जिंदगी में बहुत अहम है। इल्म की वजह से इंसान अशरफल उल मखलूक है। इल्म ही इंसान और जानवर को अलग अलग करता है। इल्म इंसान को सलाहियत व दुनिया में अलग मर्तबा देता है। उन्होंने लाइब्रेरी बनाने के लिए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा व चेयरपर्सन फात्मा रज़ा का शुक्रिया भी कहा।


विशिष्ट अतिथिपूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा शहीद ए बगदाद हज़रत शेख़ साहब को किताबों से बहुत प्यार था। हम शेख़ साहब से बेहइंतहा मोहब्बत व इज़्ज़त करते थे इसीलिए हमने हज़रत शेख़ साहब के याद में लाइब्रेरी बनाई। जो बदायूं शहर के सभी मजहब के लोगों के शिक्षा के क्षेत्र में काम आएगी तथा पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने यह भी कहा लाइब्रेरी बनाना हमारा काम था लेकिन इस लाइब्रेरी की हिफाज़त करना शहर के बुद्धिजीवी व नौजवान लोगों का भी फ़र्ज़ है। लाइब्रेरी को मशहूर शायर दिलकश बदायूंनी साहब एवं कामयाब जकी साहब व अनवार नजर साहब ने अपनी व्यक्तिगत किताबें भेंट की। बता दें कि मोहल्ला सोथा भंडार कुआं पर लाइब्रेरी बनाने का काम पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने अपने विधायक के कार्यकाल में शुरू किया था। 25 जुलाई 2015 को जिला काज़ी मरहूम हज़रत सालिम मियां साहब व आबिद रज़ा ने इस लाइब्रेरी की संग ए बुनियाद रखी थी। 2017 में लगभग लाइब्रेरी बन चुकी थी लेकिन लाइब्रेरी की शुरुआत नहीं हो सकी थी। चेयरपर्सन फात्मा रज़ा ने लाइब्रेरी का कार्य पुनः शुरू कराया। लाइब्रेरी का काम पूरा होने के बाद शहर के संभ्रांत लोगों के बीच लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कारी अब्दुल रसूल, सैय्यद फारूक पीरजी, सभासद नईम, सभासद अनवर खां, वाहिद अंसारी, अबरार, नवेद, मुशाहिद, भूरे पीरजी, अली अल्वी, अनवार नजर, अनवर आलम, जमील सिद्दीकी, खिज़र अहमद, एहसान रजा, दिलकश बदायूंनी, पूर्व सभासद रईस अहमद, आसिफ अंसारी, इबादुर रहमान, डॉ आसिफ, छोटू, बब्लू, फहीम, मोहम्मद मियां, फिरोज़ अंसारी, डॉ आशू, अनीस सिद्दीकी, पप्पन, समर आदि  मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुहेल सिद्दीकी व फरहत अली ने किया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एलडीएः अनंत नगर योजना के 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से खुलेगा पंजीकरण एलडीएः अनंत नगर योजना के 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से खुलेगा पंजीकरण
लखनऊ। एलडीए ने सावन के अवसर पर अनंत नगर योजना का नया अध्याय शुरू करने जा रहा है। इसके तहत...
खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया कांवड़ मार्ग पर जांच अभियान
पेयजल व सीवरेज के लिए एलडीए ने नगर निगम को दिए 40.79 करोड़ रूपये
"एक पेड़ माँ के नाम": मंत्री सुरेश खन्ना व मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया पौधारोपण
69000 सहायक शिक्षक भर्ती के आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने की बैठक
कांवड़ यात्रा निकलेगी वहॉ चौबीस घण्टे विद्युत के कर्मचारी तैनात रहें: डॉ0 आशीष
प्लॉट के नाम पर बिल्डर ने 63.28 लाख रुपए ठगे