डीएम ने किया वृक्षारोपण कार्य स्थल का आकस्मिक निरीक्षण
बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बस्ती वन प्रभाग के अन्तर्गत स्थित बस्ती रेंज के ग्राम डमरूआ, वन ब्लॉक प्रथम व द्वितीय में किये जाने वाले वृक्षारोपण कार्य स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उक्त वन के ब्लॉक प्रथम के क्षेत्रफल 5.00 हे0 में 8000/-गढ्ढा व ब्लॉक द्वितीय के क्षेत्रफल 06.00 हे0 में कुल 9600/-गढ्ढे खोदे गय है। डीएफओ डा. षिरीन ने बताया कि उक्त सभी गड्ढों में 09 जुलाई को वृक्षारोपण कार्य कराया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 4076025 लाख वृक्षारोपण किये जाने हैं।
निरीक्षण के दौरान डीएफओ द्वारा बताया गया कि बस्ती वन प्रभाग, बस्ती वन परिसर स्थित प्रभागीय कार्यालय पर वृक्षारोपण महाअभियान को संचालित करने हेतु एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उक्त कन्ट्रोल रूम द्वारा दिनाँक 09 जुलाई 2025 को विभागीय एवं अन्य विभागों द्वारा लगाये गये पौधों की सूचना एकत्र कर उच्च स्तर को प्रेषित की जायेगी।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने वन प्रभाग के कप्तानगंज रेंज के अन्तर्गत पक्षी बिहार रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होने पाया कि दो वाच टॉवर एवं बच्चों के खेलने-कूदने हेतु झूला आदि स्थापित है। इस पक्षी बिहार में नवग्रह वाटिका की स्थापना की गयी है। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिया कि इसका सौन्दर्गीकरण करवाया जाय।
About The Author

टिप्पणियां