स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान

बस्ती - सामाजिक संस्था सेवा समर्पण भाव परिवार के स्थापना दिवस पर संस्था के हर्रैया स्थित कैंप कार्यालय केशवपुर में मंगलवार सहयोगी संस्था बस्ती चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली हर्रैया तहसीलदार सिंह ने कहा कि आपके इस छोटे से प्रयास से किसी के परिवार की खुशियां बच सकती हैं । हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी का जीवन बचाया जा सके । रक्तदान करने वाले लोगों को माला पहनकर उन्हें सम्मानित किया।रक्तदान कार्यक्रम में प्रशांत त्रिपाठी, सर्वेश त्रिपाठी, शक्ति शरण  उपाध्याय, राजमणि चौधरी, संदीप मोदनवाल, शिवांश गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, सहित कुल 15 लोगो ने रक्तदान किया।  आयोजक दिलीप पाण्डेय ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर को सम्पन्न कराने में बस्ती चैरिटेबल ब्लड बैंक के विजय सिंह, शिवम मिश्र, विजय शुक्ला आदि ने योगदान दिया। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां