अवसर केवल शहर तक नहीं, बल्कि गांवों के बच्चे भी हैं विकास के केंद्र : राज्‍यपाल

अवसर केवल शहर तक नहीं, बल्कि गांवों के बच्चे भी हैं विकास के केंद्र : राज्‍यपाल

बोकारो। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बोकारो जिलान्तर्गत बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम, नावाडीह में मंगलवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्‍होंने कि यह आयोजन केवल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का नहीं, बल्कि बिनोद बिहारी महतो के विचारों और कार्यों को स्मरण करने का भी एक सशक्त अवसर है। उन्होंने कहा कि बिनोद बिहारी महतो एक महान विचारक, समाज-सुधारक और शिक्षा और क्षेत्रीय अस्मिता के प्रति समर्पित नेता थे। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा और सामाजिक चेतना के माध्यम से समाज में परिवर्तन की अलख जगाई।

राज्यपाल ने झारखंड विधानसभा सदस्य जयराम महतो की ओर से अपने वेतन का अधिकांश भाग प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समर्पित करने की सराहना करते हुए कहा कि आशा है कि यह कदम अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

उन्होंने कहा कि मुझे बरेली की जनता ने आठ बार लोकसभा में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा और मैंने जनसेवा को सदैव अपने जीवन का लक्ष्य माना। आज भी जनता का स्नेह मेरे साथ है क्योंकि मैंने सदैव जनहित को सर्वोपरि रखा। झारखंड राज्य के विकास केे लिए यहां के राज्यपाल के रूप में वे सदैव तत्पर हैं। राज्य सरकार को विकास कार्यों में जब कभी भी उनकी जरूरत हो, वे जनहित में हमेशा उपलब्ध हैं।

राज्यपाल ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ समाज में सकारात्मकता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में वे बहरागोड़ा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में गये थे और वहां उन्होंने बच्चों के साथ भोजन और संवाद किया था, जो बहुत सुखद अनुभव रहा। राज्यपाल ने ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की सराहना की और कहा कि अवसर केवल शहरों तक सीमित नहीं है, गांव-कस्बों के बच्चे भी विकास के समान केंद्र हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भारत का भविष्य हैं। कठिनाइयां आएंगी, लेकिन अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी सीमा आपकी प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। उन्होंने बच्चों को ईमानदारी, परिश्रम, धैर्य और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विधायक जयराम महतो, बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी औ कर्मी सहित अन्‍य उपस्थित थे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पेयजल व सीवरेज के लिए एलडीए ने नगर निगम को दिए 40.79 करोड़ रूपये पेयजल व सीवरेज के लिए एलडीए ने नगर निगम को दिए 40.79 करोड़ रूपये
एलडीए वीसी के निर्देश पर एलडीए व नगर निगम की संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण
"एक पेड़ माँ के नाम": मंत्री सुरेश खन्ना व मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया पौधारोपण
69000 सहायक शिक्षक भर्ती के आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने की बैठक
कांवड़ यात्रा निकलेगी वहॉ चौबीस घण्टे विद्युत के कर्मचारी तैनात रहें: डॉ0 आशीष
प्लॉट के नाम पर बिल्डर ने 63.28 लाख रुपए ठगे
ऐशबाग मुख्यालय पर 'जलकल महाप्रबंधक मुर्दाबाद' के नारे लगाए
आत्रेय अकादमी को 10 विकेट से हराकर आनंदवन इंटर कॉलेज बना जनपदीय क्रिकेट का विजेता