बिहार के पूर्णिया में जघन्य हत्याकांड पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री इरफान ने जताई चिंता

बिहार के पूर्णिया में जघन्य हत्याकांड पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री इरफान ने जताई चिंता

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिहार के पूर्णिया में हुए जघन्य हत्याकांड मामले पर चिंता जतायी है। कैबिनेट मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी इस घटना को मानवता पर कलंक बताया है। मुख्यमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि इस कृत्य को जिसने भी अंजाम दिया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता पर कलंक और आदिवासी अस्मिता पर गहरा हमला करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित बिहार में आदिवासी समाज पूरी तरह असुरक्षित हो गया है और उनके जीवन की कोई गारंटी नहीं बची है। इस घटना को उन्होंने आदिवासी समाज की सुरक्षा, सम्मान और अस्तित्व के लिए एक सीधा खतरा बताया।

डॉ. अंसारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि झारखंड सरकार की ओर से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया जाए, जिसमें उन्हें भी शामिल किया जाए, ताकि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा ले सकें और पीड़ित समुदाय की आवाज़ को प्रभावी रूप से उठा सकें। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कठोरतम सजा दिलवाने के लिए बिहार और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मुद्दे को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ तत्काल कार्रवाई की अपील की है।

गौरतलब है कि बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत अंतर्गत टेटगमा गांव में 6 जुलाई की रात गांव के कुछ लोगों एक परिवार के पांच लोगों को डायन होने के शक में पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया था। इसमें घर का मुखिया, उसकी पत्नी, बेटा-बहू और उसकी वृद्ध मां की मौत हुईथी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एलडीएः अनंत नगर योजना के 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से खुलेगा पंजीकरण एलडीएः अनंत नगर योजना के 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई से खुलेगा पंजीकरण
लखनऊ। एलडीए ने सावन के अवसर पर अनंत नगर योजना का नया अध्याय शुरू करने जा रहा है। इसके तहत...
खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया कांवड़ मार्ग पर जांच अभियान
पेयजल व सीवरेज के लिए एलडीए ने नगर निगम को दिए 40.79 करोड़ रूपये
"एक पेड़ माँ के नाम": मंत्री सुरेश खन्ना व मेयर सुषमा खर्कवाल ने किया पौधारोपण
69000 सहायक शिक्षक भर्ती के आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने की बैठक
कांवड़ यात्रा निकलेगी वहॉ चौबीस घण्टे विद्युत के कर्मचारी तैनात रहें: डॉ0 आशीष
प्लॉट के नाम पर बिल्डर ने 63.28 लाख रुपए ठगे