जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाने से रोका तो पुलिस से भिड़े, एक युवक की मौत

चौकी इंचार्ज सहित तीन घायल, क्षेत्र में पुलिस तैनात, स्थिति पर रखी जा रही नजर

जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाने से रोका तो पुलिस से भिड़े, एक युवक की मौत

हिसार। शहर के भारत नगर में जन्मदिन कार्यक्रम में हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई जबकि पुलिस चौकी इंचार्ज व एक अन्य पुलिस कर्मी सहित तीन अन्य घायल हो गए। गंभीर घायल युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मिलगेट क्षेत्र स्थित भारत नगर में जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें साेमवार रात 11.30 बजे सड़क पर डीजे बजाने पर कुछ लोगों का पुलिस से विवाद हो गया। इसी विवाद में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से विवाद करते हुए पथराव शुरू कर दिया, जिसमें चौकी इंचार्ज सहित दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।

इस दौरान कुछ युवकों ने 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद पर हमला कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मिलगेट थाने से पुलिस टीम भी पहुंच गई। युवकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस जब उनकी ओर बढ़ी तो दो युवक भागते हुए छत से कूद गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहां दिनेश नाम के युवक की मौत हो गई घायल हुए आकाश नामक युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। इस घटना में चौकी इंचार्ज विनोद व पुलिसकर्मी महेंद्र भी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते दो डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ नागरिक अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। चौकी इंचार्ज विनोद का आरोप है कि सड़क पर स्पीकर बजा रहे काकू समेत कुछ युवकों को रोका तो उन्होंने तेजधार हथियार से हमला कर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। पुलिसकर्मी किसी तरह बाहर निकले। इसी दौरान दो युवक छत से कूद गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। इसी पथराव में वे घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कौशांबी एवं इटावा जैसी घटना की प्रस्तावना लिख रही है-हमीरपुर पुलिस कौशांबी एवं इटावा जैसी घटना की प्रस्तावना लिख रही है-हमीरपुर पुलिस
राठ थाना, हमीरपुर पुलिस 3 जुलाई 2025 को रोहित पाठक उर्फ वंशगोपाल पाठक की हत्या का मुकदमा दर्ज करने के...
मतदाता सूची संशोधन को लेकर विपक्ष ने बोला हमला
बिहार में सरकारी नौकरी में डोमिसाइल पॉलिसी लागू
वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, वृक्षारोपण स्थलों का किया निरीक्षण
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी की 9 जुलाई को हड़ताल
गोपाल खेमका मर्डर केस का शूटर व सुपारी देनेवाला गिरफ्तार, जांच रहेगी जारी तह तक जायेगी पुलिस- डीजीपी
बिहार में खत्म हो गई है कानून व्यवस्था : खरगे