महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के एआई से बनाए फेक वीडियो,जांच शुरू
पानीपत: पानीपत की तीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवतियां को एआई व डीपफेक तकनीक के माध्यम से उनकी अश्लील वीडियो तैयार कर ब्लैकमेल किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने साइबर अपराध शाखा में की है। तीनों युवतियों के फोटो और वीडियो को एआई डीपफेक तकनीक के माध्यम से उनकी अश्लील वीडियो बना दी। इन वीडियो को देखकर युवतियों के कुछ दोस्तों ने उन्हें कॉल की तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद युवतियों ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच में पाया कि इस काम को अंजाम देने वाला अपराधी हिसार का रहने वाला है। एक इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उसके इंस्टाग्राम पर 1.21 लाख फॉलोअर्स हैं। इस आईडी पर उसने 1600 से ज्यादा पोस्ट की हुई हैं।
इन्फ्लुएंसर के मुताबिक उसने तुरंत उस आईडी के लिंक पर क्लिक किया तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसके चेहरे पर बनी कुछ अश्लील वीडियो दिखाई दे रहीं थी। उसने बताया कि यह आईडी उसके नाम से मिलती जुलती बनाई गई थी। इसमें उसके वीडियो और फोटो को संपादित कर वीडियो बना दी गई थी। उसने बताया कि उसकी दो अन्य मीडिया इन्फ्लुएंसर सहेलियों के साथ भी यहीं सब कुछ किया गया है।
आरोपी ने उसकी सहेलियों की 5-5 फेक वीडियो बनाई हैं, जबकि उसकी 7 वीडियो बनाई हैं। सभी वीडियो में उनके चेहरों का इस्तेमाल किया गया है।इस मामले में साइबर थाना प्रभारी ने सोमवार को कहा कि है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। जिस इंस्टाग्राम आईडी से यह वीडियो शेयर किए गए हैं, वह आरोपी हिसार का है। इसके अलावा दो बार जिस कोड का इस्तेमाल रुपए मांगने के लिए किया गया है, उनकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
टिप्पणियां