डीएसपी पर अवैध वसूली का आरोप, एसीबी को भेजी शिकायत
फतेहाबाद। फतेहाबाद के डीएसपी संजय कुमार पर भूना के गांव ढाणी भोजराज निवासी एक युवक ने अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि डीएसपी ने इंटरकास्ट लव मैरिज विवाद में फंसाने की धमकी देकर नाै लाख 50 हजार रुपये की अवैध वसूली की है। युवक ने अब इस बारे एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत देकर डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही डीएसपी के रीडर की एक कथित ऑडियो भी सामने आई है, जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत हो रही है। यह एक मिनट 48 सेकेंड की ऑडियो की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। डीएसपी ने अपने पर लगे आरोपों को गलत बताया और कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। बता दें कि 31 जनवरी को गांव ढाणी भोजराज निवासी युवक-युवती घर से भाग गए थे और दोनों ने 4 फरवरी को इंटर कास्ट मैरिज कर ली थी। युवक जहां एससी वर्ग से है जबकि युवती जनरल कैटेगरी से है।
इस मामले में पुलिस ने पहले तीन दुकानदारों को पकड़ा। इसके बाद दुकानदारों की गिरफ्तारी से नाराज लोगों ने रोड जाम कर दिया गया। पुलिस ने मामले में 15 फरवरी को गांव के 9 लोगों को नामजद करते हुए 50 अन्य के खिलाफ भी एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पहले इस मामले की जांच डीएसपी जयपाल सिंह को दी गई, लेकिन बाद में जांच अधिकारी डीएसपी संजय कुमार को बना दिया गया। भूना निवासी नरेश सोनी ने अवैध वसूली के मामले को उठाते हुए 13 मई को एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत भेजी। शिकायत के बाद एसीबी हिसार के एसपी के माध्यम से जांच करवाई गई। एसीबी ने शिकायतकर्ता से लेकर ग्रामीणों तक के बयान दर्ज किए। डीएसपी के रीडर की ऑडियो की भी जांच की गई। नरेश सोनी का आरोप है कि डीएसपी ने एससी-एसटी केस की आड़ में भय का माहौल बनाकर बड़ी रकम की मांग की। आरोप है कि गांव ढाणी भोजराज के 14 कुनबों ने चंदा इक्कठा किया। इसके बाद 9.50 लाख रुपए डीएसपी को दिए गए। नरेश सोनी का दावा है कि साढ़े पांच लाख रुपए डीएसपी को पकड़ाने की बात तो खुद उनका रीडर मान रहा है।
डीएसपी ने आरोपों को नकाराइस मामले में डीएसपी संजय कुमार का कहना है कि यह मामला ढाणी भोजराज का है, जबकि शिकायत करने वाला भूना का है। उसका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। फिर भी अगर किसी ने शिकायत की है तो उसकी जांच हो जाएगी। एसीबी ने मुझसे इस विषय में अभी कोई बात नहीं की है। रीडर से क्या बातचीत हुई है, वह तो रीडर ही बताएगा। मैंने केस में जो जांच की है, वह निष्पक्ष रूप से की है। आरोप कोई लगा सकता है, कोई भी शिकायत भेज सकता है, जो भी होगा जांच में सामने आ जाएगा।
टिप्पणियां