आकाशीय बिजली गिरने से पोल्ट्री फार्म के साढ़े 12 हजार चूज़े मरे

आकाशीय बिजली गिरने से पोल्ट्री फार्म के साढ़े 12 हजार चूज़े मरे

यमुनानगर। यमुनानगर के नाहरपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पोल्ट्री फार्म की दो मंजिला इमारत के गिरने से साढ़े 12 हजार चूजे दबकर मर गए। पोल्ट्री संचालक को एक करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और पशु विभाग के डॉक्टर भी मौके पहुंचे और जांच में जुटे। यमुनानगर जिले के गांव नाहरपुर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आसमान से गिरी बिजली ने गांव के राधे पोल्ट्री फार्म की दो मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। तेज आवाज के साथ बिजली गिरते ही पूरी इमारत नीचे गिर गई। हादसे में इमारत के अंदर मौजूद करीब साढ़े 12 हजार चूजे ( मुर्गी के बच्चे) मलबे में दबकर मर गए। इससे पोल्ट्री फार्म मालिक के अनुसार करोड़ों रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना पुलिस और पशु पालन विभाग की डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की सहायता ली जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है, हालांकि सभी चूजों की मौत हो चुकी है। पोल्ट्री फार्म मालिक राजपाल ने रविवार को बताया कि वह कई वर्षों से यहां पर पोल्ट्री चला रहा था और उनके फार्म से अंडों की सप्लाई मिलिट्री क्षेत्र में होती थी। अब इमारत गिरने और हजारों चूजों के मर जाने से वह सप्लाई नहीं कर पाएंगे। जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए ताकि वह दोबारा अपना पोल्ट्री फार्म खड़ा कर सकें।  डॉक्टरों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। स्थानीय प्रशासन ने भी नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई
पटना। पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन: तिलक वर्मा से उम्मीदें कायम, चहल रहे विकेट विहीन
डाक सेवा सुविधा या व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज का ऐसा अभिन्न हिस्सा है: मुख्यमंत्री डाॅ यादव
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स काे दी शुभकामनाएं
लोक निर्माण विभाग का वृहद वृक्षारोपण अभियान आज, एक दिन में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे
महाकुम्भ क्षेत्र में कचरा हटाने की जनहित याचिका निस्तारित
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : दस दिवसीय प्रशिक्षण कराने के इच्छुक अभ्यर्थियों से मांगा आवेदन