शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर

शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर की गई नई घोषणाओं का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। शुरुआती घंटे में कारोबारी सतर्क मुद्रा में नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में कुछ देर के लिए तेजी भी आई, लेकिन थोड़ी देर बाद बिकवाली का दबाव बनता हुआ नजर आने लगा। सुबह 10 बजे तक कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत की मजबूती और निफ्टी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

आज प्रातः 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा, एटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर 3.67 प्रतिशत से लेकर 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाइटन कंपनी, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सिप्ला, सन फार्मास्यूटिकल्स और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 5.42 प्रतिशत से लेकर 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,436 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,501 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 935 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 55.47 अंक की कमजोरी के साथ 83,387.03 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 15.53 अंक की तेजी के साथ 83,458.03 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 33.45 अंक टूट कर 25,427.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच जोर आजमाइश शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी उतार चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 25,495.90 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 25,424.15 अंक तक गोता भी लगाया‌। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 4 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,457.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 9.61 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ 83,442.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 0.30 अंक यानी 0.001 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 25,461.30 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सोनीपत: समाधान शिविरों में तेजी लाएं, शिकायतें समय पर सुलझाएं: अतिरिक्त उपायुक्त सोनीपत: समाधान शिविरों में तेजी लाएं, शिकायतें समय पर सुलझाएं: अतिरिक्त उपायुक्त
सोनीपत। सोनीपत में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने मंगलवार को लघु सचिवालय में समाधान शिविर की शिकायतों की समीक्षा बैठक...
जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी : मुख्यमंत्री
पंत स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि चन्दन नारायन सिंह
बिहार के पूर्णिया में जघन्य हत्याकांड पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री इरफान ने जताई चिंता
अमेरिका का बांग्लादेश पर 35 फीसदी टैरिफ से भारत की कपड़ा कंपनियों को फायदा
पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
शांतिकुंज में तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महापर्व का शुभारंभ