दो दिन की तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

दो दिन की तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली। दो दिन की तेजी के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख नजर आ रहा है। सोना आज 550 रुपये से लेकर 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है। इसी तरह चांदी के भाव में भी आज 1 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी दर्ज की गई है। भाव में गिरावट आने की वजह से आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 98,730 रुपये से लेकर 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 90,500 रुपये से लेकर 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। वहीं चांदी के भाव में भी कमजोरी आने की वजह से ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 98,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 98,780 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 98,730 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 98,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 98,880 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना सस्ता हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 98,730 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 90,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शर्तों के साथ बागनान में मोहर्रम यात्रा की अनुमति, हाईकोर्ट का निर्देश शर्तों के साथ बागनान में मोहर्रम यात्रा की अनुमति, हाईकोर्ट का निर्देश
कोलकाता । कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा जिले के बागनान इलाके में प्रस्तावित मोहर्रम यात्रा को कुछ शर्तों के साथ अनुमति...
आपदा प्रभावित परिवारों को 5000 रुपये मासिक किराया देगी सरकार :मुख्यमंत्री
गुरुग्राम के गांव चैनपुरा में वेयर हाउस में लगी भीषण आग
पीसीएस प्रशिक्षु अधिकारियों को सफल और प्रभावी अधिकारी बनने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने दिया मंत्र
एचएडीपी से कश्मीर में 13 लाख किसान परिवारों की आय में सुधार हो रहा है: उपराज्यपाल सिन्हा
गोपेश्वर।बदरीनाथ में हुड़दंग मचाने पर चार पर कार्रवाई
पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाने वाला बेटा ही निकाला अपनी माँ का अपहरण कर्ता