आधी रात को एक व्यक्ति ने अपने साढू के घर चलाई गोली

आधी रात को एक व्यक्ति ने अपने साढू के घर चलाई गोली

पानीपत। पानीपत के गांव पत्थरगढ़ में एक व्यक्ति के घर पर उसके ही साढू ने फायरिंग कर दहशत फैला दी । व्यक्ति ने अपने साढू पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना सनौली प्रभारी विनोद मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस को मौके से गोली का कोई सबूत हाथ नहीं लगा और न ही कहीं पर गोली चलने का कोई निशान मिला। घायल साढू को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को अस्पताल जाकर घायल शकीर के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में पत्थरगढ़ निवासी शकीर ने बताया कि उसके साढू जुनैद निवासी गांव तितरवाडा, अपने अन्य साथियों के साथ रात डेढ़ बजे उसके घर आया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा, साथ मारपीट भी शुरू कर दी। उसके साढू ने जेब से पिस्तौल निकालकर उसको जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी लेकिन छीना छपटी में गोली उसको नहीं लगी, गोली चलाने के बाद आरोपी जुनैद अपने साथियों के साथ उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला । जिसकी सूचना मिलने पर स्वयं एसएचओ विनोद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि जिस जुनैद नाम के व्यक्ति पर आरोप लगे हैं, वह आदतन अपराधी है। उस पर अगस्त 2024 में भी आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने शकीर के बयान पर आरोपी जुनैद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां