टीडीआई में मजदूर की माैत,जांच शुरु
पानीपत। पानीपत की एक पॉश कॉलोनी में एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला है। खून से लथपथ युवक को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया।मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जताई। पुलिस प्रारंभिक जांच में युवक की मौत सोते वक्त छत से गिरने पर प्रतीत हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है। जोकि उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला था। वह फरीदपुर टीडीआई सिटी में मजदूरी का काम करता था। वह हाल ही में निर्माणाधीन मकान में रहता था। रविवार की रात भी वह यहीं पर था। सुबह परिजनों और पुलिस को सूचना मिली कि आशीष की छत से गिरकर मौत हो गई है। जब मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसके सिर पर गहरी चोट थी, खून भी अत्यधिक बह रहा था। जिसे देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
टिप्पणियां