पाकिस्तान की जेलों में 193 मछुआरों समेत 246 भारतीय बंद
सजा पूरी कर चुके भारतीय कैदियों को प्रत्यर्पित करने को कहा
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा की। इस्लामाबाद ने नई दिल्ली को 246 भारतीयों या भारतीय समझे जाने वाले कैदियों की सूची सौंपी, जिसमें 53 नागरिक और 193 मछुआरे हैं।
सजा पूरी कर चुके भारतीय कैदियों को प्रत्यर्पित करने को कहा
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में पाकिस्तान से उन 159 भारतीय मछुआरों और नागरिकों को प्रत्यर्पित करने की मांग की है, जिनकी सजा पूरी हो चुकी है। भारतीय कैदियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने को भी कहा है।
पाकिस्तान को सौंपी सूची
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के बयान के अनुसार, 2008 के राजनयिक सहायता समझौते के तहत दोनों देशों को प्रत्येक वर्ष एक जनवरी और एक जुलाई को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा करनी होती है। पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को भारतीय कैदियों की सूची सौंपी। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'आज, पाकिस्तान और भारत ने कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा की।'
मछुआरों की तत्काल रिहाई और प्रत्यर्पण की मांग की
भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग के एक राजनयिक को 463 पाकिस्तानी या पाकिस्तानी समझे जाने वाले कैदियों (382 नागरिक और 81 मछुआरे) की सूची साझा की। पाकिस्तान ने उन सभी पाकिस्तानी कैदियों और मछुआरों की तत्काल रिहाई और प्रत्यर्पण की मांग की, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है और जिनकी राष्ट्रीय स्थिति की पुष्टि हो चुकी है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 19:01:52
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद भवन में हुए अचानक हृदयाघात जागरूकता और सीपीआर कार्यशाला के पश्चात बुधवार को...
टिप्पणियां