पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के विवेचकों के साथ की गयी गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के विवेचकों के साथ की गयी गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

संत कबीर नगर ,आज दिनांक 02.07.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* द्वारा क्षेत्राधिकारी मेंहादावल * सर्व दवन सिंह* की उपस्थिति में जनपदीय थानों पर नियुक्त समस्त उपनिरीक्षकगण का कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर गोष्ठी कर महिला सम्बन्धी अपराधों की विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने पर अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित होने के कारण की समीक्षा की गई एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । विवेचकों को भविष्य में विवेचनाओं के प्रति लापरवाही एवं शिथिलता न बरतने हेतु चेतावनी दी गई व प्रभारी निरीक्षक को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं की निरंतर समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां