डॉक्टर डे एवं चार्टर्ड एकाउंट्स दिवस पर आदर्श विकास संस्थान ने किया सम्मानित
फ़िरोज़ाबाद, आदर्श विकास संस्थान द्वारा एक राष्ट्र एक परिवार एक मुहिम एक संकल्प के तहत डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सकों का सम्मान कमलेश नर्सिंग होम, बाईपास रोड पर परिवार के वरिष्ठ अभिभावक योगेंद्र मोहन शर्मा की अध्यक्षता में परिवार के मुख्य प्रवक्ता डॉ मयंक भटनागर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ भटनागर ने कहा कि आप डॉक्टर्स चिकित्सा के क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देकर धरती के भगवान की भूमिका निभारहे है, ऐसे योगदान के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करने के साथ साथ अपने परिवार से जोड़ते हुए आपका सम्मान करते हैं।
इस अवसर पर डॉ दीपक गुप्ता, डॉ उपेंद्र गर्ग, डॉ एस पी लहरी, डॉ कुलदीप शुक्ला, डॉ अर्पित शर्मा, डॉ मिली अग्रवाल, डॉ लक्ष्मी लहरी, एवं सी ए अंशुल जैन, सी ए हिना जैन आदि का सम्मान परिवार के सदस्यों राजेश दुबे आदर्श, अर्चना दुबे, अंशु सिंह द्वारा पीत पट्टीका पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर किया गया। सभी डॉक्टर्स ने एक राष्ट्र एक परिवार की मुहिम का समर्थन करते हुए हर सम्भव मदद देने का बचन भी दिया।
टिप्पणियां