पौध वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
लखनऊ। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत बुधवार को राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में नवजात शिशुओं के परिवारों को पौधे एवं ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनैना चौधरी ने नवजन्मे शिशुओं के माता-पिता एवं परिवारजनों को बधाई देते हुए उन्हें हरियाली के प्रतीक रूप में पौधे प्रदान किए।
उन्होंने माताओं एवं परिवारजनों से संवाद करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक बच्चा समाज की आशा है, उसी प्रकार एक पौधा पृथ्वी की आशा है। यह पहल न केवल एक स्मृति है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य उपहार है।
इस दौरान अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया एवं माताओं को यह संकल्प दिलाया गया कि वे दिए गए पौधे को अपने नवजात शिशु की तरह पालेंगी और उसकी बढ़ोत्तरी के साथ देश की हरियाली में योगदान देंगी। कार्यक्रम में अवध वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी डीएफओ सितांशु पांडे एवं मोहानलालगंज के एसडीओ चंदन चौधरी की सक्रिय भागीदारी भी रही।
टिप्पणियां