बस और हाइवा की टक्कर में 20 से अधिक यात्री घायल

बस और हाइवा की टक्कर में 20 से अधिक यात्री घायल

सरायकेला। जिले के राजनगर थाना अंतर्गत चाईबासा-राजनगर मार्ग पर केसर गड़िया के समीप बुधवार की शाम यात्री बस और विपरीत दिशा से आ रही हाईवा के बीच हुई जोरदार टक्कर में बस पर सवार करीब 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उंक्त दुर्घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईवा तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मां पार्वती बस के साथ उसकी टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों के इलाज केलिए भेजा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां