स्ट्रीट लाइट खराब, गली में अंधेरा, लोग परेशान, जिम्मेदार बेफिक्र
On
बदायूं। चेयरपर्सन फात्मा रज़ा की सख्ती के बावजूद पालिका के कुछ कर्मचारी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिस लापरवाही की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शहर के मोहल्ला सोथा में निज़ामी प्रेस वाली में डाक्टर कमर लईक के मकान के पास लगी स्ट्रीट लाइट काफी दिनो से खराब है। वहीं मास्टर अनवार की गली के पास लगी स्ट्रीट लाइट काफी दिनो से खराब है। स्ट्रीट लाइट शो पीस बनी हुई हैं।
काबिल गौर बात यह है कि पिछले पांच दिन से पालिका के जिम्मेदारों को यह मालूम है कि शहर के मोहल्ला सोथा में दो स्ट्रीट लाइट खराब हैं, गली में अंधेरा रहने से लोगों को दिक्कत हो रही है। उसके बावजूद स्ट्रीट लाइट अभी तक ठीक नही हुई है। बरसात का मौसम और गली मे अंधेरा रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 09:24:30
लंदन। विंबलडन 2025 में बुधवार रात खेले गए पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कराज़...
टिप्पणियां