अनधिकृत स्कूली वाहनों पर ताबड़तोड़ प्रवर्तन कार्रवाई

आरटीओ के निर्देश पर पीटीओ टीम ने की चौतरफा चेकिंग

अनधिकृत स्कूली वाहनों पर ताबड़तोड़ प्रवर्तन कार्रवाई

  • 59 चालान, 16 वाहन निरूद्ध बिना परमिट पाये गये

लखनऊ। इस साल जुलाई माह में नये शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के दूसरे दिन भी लखनऊ प्रवर्तन दल टीम ने ऐसे अनधिकृत तरीके से स्कूली बच्चों को लेकर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस क्रम में आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पांडेय ने बताया कि बुधवार को पीटीओ अफसरों की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जिसके तहत 59 ऐसे स्कूली वाहनों का चालान किया गया जबकि 16 वाहन निरूद्ध पाये गये जिनमें सात बिना परमिट थे और तीन प्राइवेट वाहन होते हुए स्कूली वाहनों के तौर पर चलते पाये गये। 

0883e88f-2b21-4192-bf33-599b8d743fc9-100

इनमें सीएमएस अलीगंज एरिया, एलपीएस वृन्दावन कॉलोनी, पायनियर, मॉडर्न इंडियन स्कूल राजाजीपुरम शामिल रहे। पीटीओ टीम ने एसपी देव, अनिता वर्मा, आभा त्रिपाठी और मनोज भारद्वाज ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे अनधिकृत तरीके से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ त्वरित प्रवर्तन कार्रवाई की। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां