45 किलो सड़े-गले व कटे सब्जियों को कराया नष्ट

एफएसडीए टीम ने विभिन्न मंडियों का किया दौरा

45 किलो सड़े-गले व कटे सब्जियों को कराया नष्ट

लखनऊ। राजधानी की एफएसडीए टीम ने बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय विजय प्रताप सिंह द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने शहर के विभिन्न स्थलों शहीद स्मारक निकट केजीएमयू, मानस विहार रोड़ इन्दिरा नगर, बटहा सबौली, कुर्सी रोड, सिटी स्टेशन रोड गोलागंज, कैसरबाग निकट बस स्टेशन, लखनऊ-अयोध्या रोड़, कमता, चिनहट फल मंडी व पिकनिक स्पाट रोड इन्दिरा नगर में स्थित फल व सब्जियों से जुड़े खाद्य प्रतिष्ठानों का सघनता से निरीक्षण व फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप संबंधी स्टीकर भी प्रतिष्ठानों पर लगवाये। 

दौरान खाद्य प्रतिष्ठानों के खाद्य लाईसेंस/पंजीकरण की जाच करते हुए प्रतिष्ठान में सड़े-गले, कटे-फटे व खराब गुणवत्ता वाले फलों व सब्जियों व बासी व खुले हुए फलो के जूस का विक्रय न करने के सख्त निर्देश दिये। मौके पर लगभग 45 किग्रा सड़े-गले व कटे फल सब्जियों को मौके पर नष्ट कराया गया। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां