पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उत्कृष्ट कर्मी हुए पुरस्कृत
सामूहिक प्रयास से मंडल ने कई उपलब्ध्यिां हासिल कीं: डीआरएम एनईआर
लखनऊ। किसी ने समय रहते पटरियों पर दौड़ते रेल पहिये में से निकल रही चिंगारी या धुंधा निकलने पर संबंधित स्टेशन मास्टर को त्वरित गति से सूचित किया तो एक बड़ा हादसा टल गया, तो किसी ने टीम वर्क के साथ पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी की तो रेलवे का राजस्व बढ़ गया...कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम कैम्पस के तीसरी मंजिल पर स्थित बहुउददेशीय हाल का था। जहां पर अपने विभागीय मुखिया डीआरएम गौरव अग्रवाल के हाथों जब संबंधित विंग के रेल कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिये पुकारा जाता और वो शील्ड पाते तो उत्साह से लबरेज हो जाते।
एनईआर लखनऊ मंडल में आयोजित 69वें रेल सेवा पुरस्कार-2024 के अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन लखनऊ श्रुति गुप्ता की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल के 44 कर्मचारियों को रेल सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और विशेष प्रशंसनीय कार्याे के निष्पादन को लेकर पुरस्कृत किया गया। डीआरएम बोले कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से मण्डल ने अनेक उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जिसमें पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों का योगदान भी जुड़ा हुआ है।
मण्डल में अृमत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। यहां के छह स्टेशनों यथा सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, स्वामी नारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, गोला गोकर्णनाथ और मैलानी जं. रेलवे स्टेशनों का उदघाटन गत 22 मई, 2025 में किया किया गया है।
कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने किया। इस दौरान मंडल के सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता सहित शाखा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी, स्काउट एंड गाइड टीम, आरपीएफ बल के लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां