आम महोत्सव के मंच पर जलवा बिखरेंगे कुछ ‘खास’

अवध शिल्प ग्राम में चार जुलाई से लगेगा आम महोत्सव

आम महोत्सव के मंच पर जलवा बिखरेंगे कुछ ‘खास’

  • कुमार विश्वास और पवन सिंह के कार्यक्रम से रंगीन होगी शाम

लखनऊ। आम के स्वाद और पवन सिंह,कुमार विश्वास की आवाज से अवध की शाम खुशनुमा होने वाली है। राजधानी में आम महोत्सव का आयोजन 4 जुलाई से 6 जुलाई तक किया जा रहा है। इस महोत्सव के पहले दो दिन लोकगायक पवन सिंह और मशहूर कवि कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुति भी देंगे। इस आम महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर डीएम और ज्वाइंट कमिश्नर एलओ की अध्यक्षता में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आम महोत्सव 2024 को आकर्षक एवम सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कराने के लिए विभिन्न विभागों को कार्य आवंटित किये गए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिन विभागो को कार्य आवंटित किए जा रहे है,उन कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाए।

बैठक में उपनिदेशक उद्यान ने बताया कि आम महोत्सव 2025 का आयोजन दिनांक 04 जुलाई से 06 जुलाई 2025 तक अवध शिल्प ग्राम में किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। जिसमें सर्व प्रथम लंदन व दुबई आदि देशों को उत्तर प्रदेश के आमो के कंसाइनमेंट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम के द्वाराप्रदेश के विभिन्न जिलों से आई आम की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन प्रदर्शनी में किया जाएगा। 

डीएम ने बताया कि कार्यक्रम में सीएम की मौजूदगी को लेकर व्यापक प्रबंध किये जाने हैं। व्यापक सुरक्षा तथा ट्रैफिक पार्किंग की व्यवस्था के लिए  पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए गए की आम जनमानस के आवागमन  के लिए यूपी दिवस के आयोजन की भांति शहर के प्रमुख स्थलो से महोत्सव स्थल तक पर्याप्त मात्रा में बस सेवा की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार बसों की सूची आरटीओ को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 

बैठक में डीएचओ ने बताया कि आम महोत्सव के पहले और दूसरे दिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन लोक गायक पवन सिंह लोक गीतों का प्रस्तुतिकरण और दूसरे दिन कवि डॉ कुमार विश्वास का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आम महोत्सव 2025 में कृषकों/बागवानों/अतिथियों एवम आगुंतको के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था के लिए टैंकरों की व्यवस्था जल कल को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

साथ ही नगर निगम के द्वारा आयोजन के दौरान सफाई कार्मिकों की स्टैटिक टीम बनाकर कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई और परिसर में स्थित शौचालयों निरंतर सफाई हेतु सफाई कार्मिकों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग को आयोजन के दौरान फूड कोर्ट लगने वाले स्टालों की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर नगर आयुक्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, खाद्य सुरक्षा विभाग, उद्यान एवम खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां