विधायकों व सांसदों को शिक्षक देंगे ज्ञापन

विधायकों व सांसदों को शिक्षक देंगे ज्ञापन

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र, रसोईया और प्रधान गुरुवार और शुक्रवार को विद्यालयों के विलय के खिलाफ प्रदेश भर में क्षेत्रीय विधायक और सांसदों को ज्ञापन देंगे। 

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा का कहना है कि छह जुलाई को एक्स हैंडल पर अभियान चलाएंगे। आठ जुलाई को प्रदेश के सभी बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार कम छात्र संख्या वाले हजारों स्कूलों को विलय के नाम पर बंद कर रही है। इससे हजारों शिक्षकों के पद खत्म हो जाएंगे। 50 से कम छात्र संख्या वाले प्राइमरी और 100 से कम छात्र संख्या वाले जूनियर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। अधिकारी प्रधानाध्यापकों, प्रधान और स्कूल प्रबंधन समिति पर जबरन दबाव बनाकर समर्थन प्रस्ताव मांग रहे हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां