महिलाएं हुनर के बल पर हर क्षेत्र में बढ़ रही: मंजुला

पूनम सिंह ने जीता दूसरा स्थान

महिलाएं हुनर के बल पर हर क्षेत्र में बढ़ रही: मंजुला

लखनऊ। महिलाएं अपने हुनर के बल पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम कर रही हैं शिक्षा के साथ-साथ खानपान के क्षेत्र में भी महिलाएं अपना झंडा गढ़ रही हैं। महिलाओं में हुनर की कोई भी कमी नहीं होती है बस आवश्यकता होती है कि उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म दिया जाए ताकि अपने हुनर का परिचय दे सके। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रभात वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खान पान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है।

यह बात बुधवार को प्रभात वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मैंगो मेनिया कुकिंग कांटेक्ट का आयोजन के समय पूर्व सेफ एवं संयोजकता मंजुला अस्थाना ने कही। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता  पाठक ने कहा की महिलाओं में बौद्धिक क्षमता की कोई भी कमी नहीं है अगर उन्हें कोई अच्छा प्लेटफार्म दिया जाए तो वह हर कार्य कर सकती हैं । 

जो एक प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं कर सकती हैं उन्होंने कहा कि आज भी मुझे अपनी दादी नानी की बनाई हुई चीज याद आती है और समय-समय पर उसे बनाने का प्रयास करती हूं इस अवसर पर रॉयल कैफे के मालिक संदीप अग्रवाल ने कहा कि आज भी स्वादिष्ट भोजन का महत्व अपने आप में अलग है परिवार की महिलाएं जब भी कोई अच्छा डिश बनती हैं तो पूरा परिवार उसकी प्रशंसा करता है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां