कारोबारी से लाखों रुपए हड़पने वाले साली- साढ़ू गिरफ्तार

चौक इलाके में कपड़ा कारोबारी द्वारा आत्महत्या का मामला

कारोबारी से लाखों रुपए हड़पने वाले साली- साढ़ू गिरफ्तार

लखनऊ। चौक इलाके में कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी ने पत्नी शुचिता और बेटी ख्याति के साथ सोमवार तड़के सुसाइड कर लिया था। चौक पुलिस ने मंगलवार को उनके भाई शरद की तहरीर पर शोभित के ससुरालवालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमॉर्टम हाउस से साढ़ू और साली को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि साढ़ू विवेक सिद्धार्थ और साली मुदिता पर शोभित से जमीन में निवेश के नाम पर लाखों रुपए लेकर वापस नहीं करने का आरोप है। संभवतः इसी वजह से शोभित कर्ज में डूब गए। रिकवरी एजेंट घर आकर परेशान करने लगे थे, जिससे दबाव में आकर उन्होंने परिवार समेत सुसाइड कर लिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां