जल्द होगा ‘बड़े आ से आजादी’ नाटक का मंचन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में चल रहा अभिनय की कार्यशाला के अंतिम दिन बुधवार को प्रशिक्षु कलाकारों ने मंच पर खूब मेहनत की। बृहस्पतिवार को उनकी प्रस्तुति होनी है जिसमें ‘बड़े आ से आजादी’ नामक नाटक का मंचन किया जाएगा। यह नाटक काकोरी के क्रांतिकारियों पर आधारित है। इसे लेकर विद्यार्थियों ने संत गाडगे सभागार में बृहस्पतिवार को रिहर्सल की। हालांकि इस दौरान हॉल में एसी न चलाए जाने से उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
गत 27 मई से एसएनए में प्रस्तुति पर कार्यशाला की शुरुआत हुई थी। इसमें संगीत विधा की प्रस्तुतियों का आयोजन मंगलवार को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में किया गया। अब अभिनय, फोटोग्राफी और एंकरिंग के प्रतिभागियों की फाइनल प्रस्तुति तीन जुलाई को होनी है। अभिनय का प्रशिक्षण शुभम तिवारी दे रहे हैं जिसमें 37 अभ्यर्थी शामिल हैं। बुधवार को इन प्रशिक्षुओं ने नाटक ‘बड़े आ से आजादी’ की रिहर्सल की।
नाटक का निर्देशन शुभम तिवारी कर रहे हैं जिसमें सूत्रधार की भूमिका में अल्पन, बिस्मिल की भूमिका में आशीष यादव निभा रहे हैं। राहुल सचान चंद्रशेखर आजाद का, सत्येंद्र भगत सिंह का और मो. तालिब अशफाक उल्ला खां का किरदार मंच पर उतार रहे हैं। रिहर्सल के दौरान संत गाडगे का एसी न चलने की वजह से प्रशिक्षुओं को दिक्कत भी हुई।
टिप्पणियां