महापुरुषों के नाम पर विकसित करेगा वन वाटिकाएं
By Harshit
On
लखनऊ। वन विभाग महापुरुषों के सम्मान में वन वाटिकाएं विकसित करेगा। सात जुलाई को एकता के प्रतीक डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि में एकता वन की नींव रखी जाएगी। इस वन की आधारशिला 500 ब्लाक बनाकर रखेंगे ताकि भविष्य की पीढ़ी वृक्ष वन स्थापित करने को लेकर जागरूक हो सके।
डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि पहली बार लखनऊ में हरियाली बढ़ाने को लेकर महापुरुषों के सम्मान में चार तरह के वनों की आधारशिला रखी जा रही है। इनमें एकता का प्रतीक एकता वन होगा। त्रिवेणी वन में तीन प्रकार के वृक्ष होंगे। अटल वन के अंतर्गत 25 दिसंबर को अटल विहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर पौधारोपण होगा। गोपाल वन के तहत गोशाओं में वृक्षारोपण कराकर लखनऊ के हरियाली क्षेत्र बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
एक लाख फीट में पौधे लगाने की तैयारी है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की नई रिपोर्ट में लखनऊ के वन क्षेत्र में 8.33 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। शहर में 95 फीसदी और ग्रामीण इलाके में 75 प्रतिशत पौधे मरने से बचने का दावा किया गया। साथ ही 2023 में 34 लाख और 2024 में 40 लाख पौधे लगाए गए। जबकि 2025 में 36 लाख पौधे लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 05:53:06
दिल्ली :बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में दो साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति...
टिप्पणियां