दरोगा से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कान पकड़ा कर परेड कराई

दरोगा से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • नगराम थाना क्षेत्र का मामला

लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दरोगा से मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद कान पकड़वाकर थाने में उनकी परेड कराई। इस दौरान दोनों आरोपी दोबारा गलती न करने की बात बोलते हुए माफ़ी मांगते नजर आये।  पुलिस ने मुख्य आरोपी धर्मेंद्र उर्फ बीरू को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था।

पुलिस के अनुसार नगराम थाने के दरोगा अनुज भाटी और हेड कांस्टेबल नितेश वर्मा छंगा खेड़ा गांव से लौट रहे थे। बरकत नगर चौराहे के पास करोरा की ओर एक बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी मिली। पुलिस ने जब कागजात मांगे तो गोसाईगंज थाना क्षेत्र के साहनखेड़ा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राकेश और जयकरन ने दरोगा से बहस शुरू कर दी। 

विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने पुलिस वालों से मारपीट की। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बीती मंगलवार को धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बुधवार को राकेश उर्फ राहुल और जयकरन उर्फ नरेंद्र को करोरा बाजार के पास बनी पुलिया से गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां