कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
By Tarunmitra
On
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक होनी है। इसमें शहरी क्षेत्र में लोगों को अब मकान के साथ दुकान बनाने की भी सुविधा देने समेत कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।
मकान के साथ दुकान बनाने की सुविधा देने के लिए भवन विकास उपविधि में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। इतना ही नहीं, बेसमेंट में भी व्यावसायिक इस्तेमाल की सुविधा दी जाएगी। हालांकि इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के सुझाव के बाद लिया जाएगा।
प्रस्तावित भवन विकास उपविधि में 90 मीटर के भूखंड पर दुकान निर्माण की सुविधा देने और सड़क की चौड़ाई में न्यूनतम 9 से 10 मीटर तक की छूट देने, 12 मीटर चौड़ी सड़क पर व्यावसायिक इस्तेमाल की सुविधा देने और पार्किंग के लिए भी अतिरिक्त सुविधा देने का प्रावधान किया गया है। कैबिनेट में इसके अलावा जेपीएनआईसी को चलाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया जाएगा। ताकि लखनऊ विकास प्राधिकरण इसका संचालन पीपीपी करा सके।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 14:01:47
प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के राजेतारा गांव में सोते समय एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार...
टिप्पणियां