वैद्यबाटी में युगल का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी

वैद्यबाटी में युगल का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी

हुगली। हुगली जिले के वैद्यबाटी में गुरुवार सुबह एक युगल का खून से लथपथ शव मिलने इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वार्ड संख्या 18 के सीताराम बागान इलाके में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे घर से जोर-जोर की चीखें सुनाई पड़ी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति घर के अंदर और एक बाहर खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। दोनों दर्द से तड़प रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्रीरामपुर थाना पुलिस ने दोनों को तुरंत श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान मनीष भादुड़ी (35) और अपर्णा माझी (32) के रूप में हुई है। दोनों पिछले तीन वर्षों से एक साथ इस मकान में रह रहे थे। मनीष एक ढलाई फैक्ट्री में काम करता था, जबकि अपर्णा घरेलू सहायिका (कामवाली) के रूप में काम करती थी। वे रोज सुबह अपने-अपने काम पर निकलते और रात में लौटते थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (श्रीरामपुर) अर्णब विश्वास, एसीपी शुभंकर विश्वास और श्रीरामपुर थाने के प्रभारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों की मौत हत्या थी या आत्महत्या।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भ्रामक विज्ञापन नहीं चला सकती रामदेव की कंपनी : हाई कोर्ट भ्रामक विज्ञापन नहीं चला सकती रामदेव की कंपनी : हाई कोर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने बाबा रामदेव को झटका देते हुए उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को निर्देश दिया है...
छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हाईकोर्ट सख्त
1.55 लाख फसल बीमा दावे के साथ 60 हजार अतिरिक्त अदा करने का आदेश
लखनऊ में 130 एकड़ भूमि पर बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
04 से 06 जुलाई तक लखनऊ में होगा आम महोत्सव
डीएम की अध्यक्षता में ग्राम-रामपुर में ग्राम चौपाल/ग्राम अदालत का किया गया आयोजन।
खरीफ सीजन हेतु धान का समर्थन मूल्य घोषित, पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ