कुंडल लूटने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार,पुत्र पुलिस की गोली से घायल
गाजियाबाद। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुंडल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खासबात यह है कि गिरफ्तार आरोपी पिता-पुत्र हैं और मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पुत्र घायल हो गया। उनके कब्जे से 01 अवैध 315 बोर तमंचा, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक जोड़ी कान के कुंडल व 01 प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि बुधवार की रात्रि में थाना मुरादनगर पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए पेरिफेरल अंडरपास पर लगातार चेकिंग कर रही थी। तभी 02 बाइक सवार व्यक्ति दुहाई गाँव की ओर से आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर कन्नौजा रोड की तरफ मोटरसाइकिल से तेजी से भागने लगे। तभी उसकी बाइक फिसल कर गिर गई , जिसे पुलिस पकड़ने का प्रयास किया । तो उन लोगों ने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायर किया। अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायर कर दिया। गोली चलाने वाले आरोपी के पैर मे गोली लगी। उसके पिता शाहिद को भी गिरफ्तार किया गया।
टिप्पणियां