31 जुलाई तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

31 जुलाई तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

 

बदायूं। जनपद में 01 से 31 जुलाई 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु गुरुवार को विकास भवन सभागार बदायूं में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में द्वितीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। संचारी रोग नियनत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई तथा संभव अभियान 01 जुलाई से 30 अगस्त तक जनपद में आयोजित किया जायेगा। समस्त विभागों को उनके माइक्रोप्लान के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान जुलाई में आयोजित की जाने वाली आशा एवं आँगनवाडी प्रशिक्षण को राज्य स्तर से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार 03 से 08 जुलाई तक शतप्रतिशत उपस्तिथि के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। विशेष संचारी रोग नियनत्रण अभियान से सम्बन्धित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण में विभागों द्वारा प्रतिभाग किये जाने की स्थिति से अवगत कराया गया।

सीडीओ ने माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों में प्रार्थना सभा के पश्चात छात्र छात्राओं को संचारी रोगों से रोकथाम, बचाव एवं नियनत्रण सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराएं साथ ही संचारी रोगों से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन,प्रशोनोत्त्री प्रतिस्पर्धा का आयोजन विद्यालयों में कराया जाये। सीडीओ ने सहायक पंचायती राज अधिकारी व समस्त सहायक विकास अधिकारी (प.) को निर्देशित किया गया कि अपने अपने विकास खण्ड के माइक्रोप्लान में ग्रामों के हाई रिस्क स्थलों (बंद नाले नालियां, तालाबों के आस-पास) का चयन करें एवं उन स्थलों पर साफ़ सफाई, जल निकासी, झाड़ियों की कटाई का कार्य सुनिश्चित कराएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कुपोषण युक्त बच्चों के लम्बाई एवं वजन माप हेतु उपकरण कार्यशील अवस्था में होना सुनिश्चित किया जाये। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा कुपोषित बच्चों की सूची पोषण ट्रेकर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी उक्त बच्चो के फॉलोअप हेतु आयरन सीरप, मल्टी विटामिन सीरप की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में पहले से ही सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, सहायक पंचायत राज अधिकारी, जिला विघालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, ज़िला मलेरिया अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बदायूं, समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारी बदायूं, चिकित्सा अधीक्षकों, एवं मलेरिया निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां