पेयरिंग के खिलाफ शिक्षकों का आन्दोलन तेज, जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन
बीईओ पर जबरन स्कूल पेयरिंग कराए जाने का आरोप
बस्ती - सरकार द्वारा कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को पेयरिंग कराए जाने के आदेश के विरुद्ध शिक्षकों ने आन्दोलन तेज कर दिया है।प्रदेश संगठन के निर्देश पर गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह और मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने सपा सांसद रामप्रसाद चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष और सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, रूधौली विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी और महादेवा विधायक दूधराम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने तत्काल पेयरिंग आदेश वापस लेने की बात कही और जिले के समस्त बीईओ पर जबरन विद्यालयों को पेयरिंग करने का आरोप लगाया।
सांसद रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार में गरीब और वंचित तपके के बच्चों की सुलभता के लिए बड़ी संख्या में विद्यालय खोले गए थे और आज यह सरकार उन बच्चों के साथ घोर अन्याय कर रही है। सरकार की इस गलत नीति के खिलाफ हम और हमारी सरकार शिक्षकों और परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ खड़े हैं। विधायक महेन्द्र यादव ने कहा कि परिषदीय स्कूलों को बंद करने का मामला बेहद गंभीर है उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप सभी बंद हो रहे विद्यालयों का साक्ष्य सहित आंकड़ा दीजिए इस संदर्भ में डीएम, कमिश्नर से लेकर शासन तक आपकी बात रखी जाएगी। विधायक राजेंद्र चौधरी और अतुल चौधरी ने कहा कि विद्यालयों को बंद करके दूसरे में मर्ज करने की नीति बेहद निंदनीय है इस संदर्भ में हम अपने पार्टी के मुखिया से बात करेंगे और सदन में भी इस बात को रखेंगे। विधायक दूधराम ने सरकार के इस फैसले से बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार विद्यालयों में सुविधा मुहैया कराने के बजाय बंद करने पर तुली है सरकार को सभी विद्यालयों में पर्याप्त सुविधाएं और पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बच्चे सहज ढंग से शिक्षा ग्रहण कर सकें। संघ के जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का कार्य जारी है। बताया कि 6 जुलाई को पूरे प्रदेश में ट्विटर के माध्यम से इस नीति का विरोध किया जाएगा और 8 जुलाई को बेसिक शिक्षा कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उमाकान्त शुक्ल, हृदय विकास पाण्डेय, सुरेश गौंड, मक्खन लाल, मो0 असलम, अशोक कुमार पांडेय, हरदीप सिंह, शिवशंकर यादव, चंद्र प्रताप पाल, ज्योति श्रीवास्तव, राम अवध पांडेय, विनोद चौधरी, राम भवन यादव, जितेंद्र कुमार,राजेश, राम अजोर, रणवीर चौधरी,अशोक यादव,संजय चौधरी, आशीष दुबे, अनीस अहमद,सुशील गहलोत, विवेक सिंह,बच्चा राम,राजकुमार, उमाशंकर,बब्बन पाण्डेय,चंद्रशेखर पाण्डेय, राजेश गिरी, संतोष मिश्र, चंद्रिका सिंह, सुधीर तिवारी, जितेंद्र पांडे, उपेन्द्र पाण्डेय, बी पी आनंद, हरेंद्र यादव, गौरव चौधरी, राकेश मिश्र, रजनीश यादव,महादेव वर्मा, शेषनाथ यादव, मंगला मौर्या, प्रमोद ओझा, गिरिजेश दुबे, पंकज मिश्रा, संजय मिश्रा, चन्द्र मोहन यादव,परमानंद यादव, विनोद चौधरी, सुरेश सिंह, शिवेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, डॉ कंचनमाला, डॉ रीता सिंह, ममता द्विवेदी, नीलू द्विवेदी, विनीता तिवारी, मेनका यादव, ज्योति यादव, फौजिया सिद्दीकी, फारिया जमाल उस्मानी,कविता गुप्ता,किरण मौर्या, सुप्रिया श्रीवास्तव,ममता द्विवेदी, धीरज सिंह,,पारुल यादव,माहेलका बानो,नीतू यादव, सुबुही नाहिद,विवेक सिंह,पुष्पेंद्र कुमार,सुनील सिंह,विपिन कुमार,साकेत कुमार मिश्र,ममता द्विवेदी,सुनीता चौधरी,उमेश यादव मंत्री अनुदेशक संघ,विनोद कुमार,विजय कुमार भारती,शिवप्रकाश सिंह,अनिल पाठक,प्रमोद सिंह,रामशंकर लाल, अमित सिंह, अवदेश गुप्ता,प्रशांत सिंह, बिंदेश्वरी मिश्र, पंकज सिंह, प्रशांत बरगाह, राजन सिंह, उमाशंकर, राजीव उपाध्याय, मनोज,अमित शुक्ल, दीनानाथ, पंकज,देवेंद्र यादव, अवदेश वर्मा, प्रताप नारायण, प्रभाकर पटेल, रत्नेश्वर पाण्डेय, शिवरतन, रामभवन यादव ,विनोद यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, रामपियारे कन्नौजिया, समीउल्लाह अंसारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां