चोरी की दो वारदातों से दहशत, दुकान और गोदाम को बनाया निशाना
पूर्वी सिंहभूम। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंड्रागोड़ा में बुधवार देर रात चोरों ने एक मनिहारी दुकान की छत का एसबेस्टस तोड़कर 80 हजार रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह तब हुई जब दुकानदार गीता देवी के परिवार के सदस्य हरेंद्र सिंह को पड़ोसियों ने सूचना दी। रात 9.30 बजे दुकान बंद करने के बाद सुबह देखा गया कि छत टूटी हुई थी और भीतर से सामान गायब था। सूचना पर सुंदरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इधर बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री के निकट एक गोदाम से भी चोरी की घटना सामने आई है। यहां रात में चोरों ने केआर मेटल इंटरप्राइजेज के गोदाम से करीब तीन से पांच लाख रुपये मूल्य का लोहा, स्टील और अन्य धातुओं का स्क्रैप चुरा लिया। गोदाम मालिक रामजीत राय को घटना की जानकारी अगले दिन सुबह मिली थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है। वहीं चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से व्यवसायियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है।
टिप्पणियां