चोरी करने के उपकरणों के साथ 04 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

चोरी करने के उपकरणों के साथ 04 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * अजय सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद * पंकज कुमार पाण्डेय* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 03.07.2025 को 04 अभियुक्तगण नाम पता 01. दयानन्द शर्मा पुत्र रामकमल शर्मा, 02.राज प्रताप सिंह पुत्र ओरी सिंह, 03. पंकज चौरसिया पुत्र दिलेज चौरसिया निवासीगण गड़सरपार, 04. महेश कुमार पुत्र लालचन्द निवासी बयारा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को 01 अदद पीकप (यूपी 58 एटी 2458), 01 अदद गैलन में 50 लीटर डीजल, 02 अदद खाली गैलन 50 लीटर,  01 अदद प्लास्टिक का पाईप, 01 अदद सलाई रिंच,  4100 रुपये नकद के साथ मंझरिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।
               दिनांक 30.06.2025 को वादी  राकेश कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी सेमरी खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 02.07.2025 को अज्ञात चोर द्वारा गड़सरापार चौराहे पर खड़ी ट्रक के टंकी से डीजल चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, 
               दिनांक 16.06.2025 को वादी श्री इस्लामुद्दीन पुत्र मकसद अली निवासी नाटल  जनपद गाजियाबाद द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 02.07.2025 को अज्ञात चोर द्वारा सीएनजी पेट्रोल पम्प कांटे खलीलाबाद पर खड़ी ट्रक से 42 बोरी चावल के गट्टे गायब होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, 
               दिनांक 24.06.2025 को वादी श्री संजय कुमार यादव पुत्र राम चौधरी निवासी आर्यनगर वायना, फेफना जनपद बलिया द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 29.06.2025 को अज्ञात चोर द्वारा ब्रदर्स ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट ग्राम सेमरा मगहर पर खड़ी ट्रक से 25-30 गत्ता रिफाइण्ड तेल गायब होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, 
1. दयानन्द शर्मा पुत्र रामकमल शर्मा निवासी गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2. राज प्रताप सिंह पुत्र ओरी सिंह निवासी गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
3. पंकज चौरसिया पुत्र दिलेज चौरसिया निवासी गड़सरपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
4. महेश कुमार पुत्र लालचन्द निवासी बयारा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
*बरामदगी का विवरणः-* 
1. 01 अदद पीकप (यूपी 58 एटी 2458) ।
2. 01 अदद गैलन में 50 लीटर डीजल  ।
03. 02 अदद खाली गैलन 50 लीटर ।
04. 01 अदद प्लास्टिक का पाईप ।
05. 01 अदद सलाई रिंच ।
06. 4100 रुपये नकद ।
*पूछताछ विवरणः-*    
*प्रथम घटना* गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि साहब दिनाँक 30.06.2025 की रात्रि में हम चारो लोग गड़सरपार चौराहे पर खड़ी एक ट्रक की टंकी से 50 लीटर डीजल चोरी किये थे, 
*द्वितीय घटना* दिनांक 16.06.2025 की रात में कांटे चौकी अन्तर्गत सीएनजी पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रक का तिरपाल काटकर चावल की बोरी चुराये थे । जिसे गोरखपुर लेजाकर बेचा था जिससे 29000 रुपये मिला था जिसे हम लोगो द्वारा अपस में बांट लिया गया था । 
*तृतीय घटना* दिनांक 24.06.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत सेमरा मगहर के पास ब्रदर्स ढाबा पर खड़ी ट्रक का तिरपाल काटकर लगभग 25 से 30 पेटी रिफाइन्ड तेल चोरी किये थे, जिसे सहजनवा में एक व्यक्ति को बेचा था जिससे कुल 21000 रुपये मिला था 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां