नगरपालिका की वेशकमती जमीन पर कब्जा, जिम्मेदार मौन

नगरपालिका की वेशकीमती जमीनों को बेंचने का षडयंत्र, जिम्मेदार मौन

नगरपालिका की वेशकमती जमीन पर कब्जा, जिम्मेदार मौन

बस्ती - नगरपालिका क्षेत्र की वेशकीमती जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर है। कई जगहों पर अवैध कब्जे हैं और जमीनों को मुंह मागी कीमत पर बेंचने की साजिश की जा रही है। ताजा जानकारी वार्ड नं. 25 पिकौरा बक्श की सामने आई है। यहां गाटा संख्या 105 व 118 पर बमपुलिस व कूड़ाघर है। इसके आंशिक भाग पर किसी ने मकान बना लिया है जो किराये पर चल रहा है।
जबकि कुछ भाग पर बाउण्ड्री वाल व गेट लगाकर कब्जा किया गया है। अभिलेखों में यह जमीन नगरपालिका की है लेकिन नगरपालिका यह बताने को तैयार नही है कि इस पर मकान और बाउण्ड्री किसने बनाई है। मोहल्ले के उमाशंकर गुप्ता पुत्र स्व. श्यामलाल ने बताया कि पूर्व में की गई शिकायत को सज्ञान लेकर तत्कालीन उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने उक्त जमीन पर भूमाफियाओं के द्वारा फर्जी तरीके से सरकारी भूमि पर दर्ज कराया गया नाम निरस्त कर दिया था।
इस पर पुनः कूड़ाघर व बमपुलिस अंकित कर दिया गया था। लेकिन उनके स्पष्ट आदेश के बावजूद नगरपालिका ने उक्त जमीन को अपने कब्जे में नही लिया और सुनियोजित तरीके से अवैध कब्जे को प्रोत्साहित किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी व शिकायतकर्ता उमाशंकर के मुताबिक उक्त जमीन को बेंच दिया गया है जिस पर मकान भी बन चुका है। उमाशंकर गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों तथा जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये नगरपालिका की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग किया है।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां