गरीबों, ज़रुरतमंदों की मदद करना पुनीत कार्य है- जुबेर अहमद शाह

गरीबों, ज़रुरतमंदों की मदद करना पुनीत कार्य है- जुबेर अहमद शाह

संत कबीर नगर , राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के जिला प्रभारी जुबेर अहमद शाह ने सफियाबाद के राजस्व गांव बैरियहवा पहुंचकर आग से प्रभावित नजमा खातून/मोहम्मद राजा के घर पहुंचकर एक कुंटल 10 किलो गेहूं चावल देकर सहयोग किया है। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवार की हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिया। 

उन्होंने कहा कि गरीबों, ज़रुरतमंदों की मदद करना पुनीत कार्य है। हमें गरीबों और ज़रुरतमंदों की अपनी हैसियत के मुताबिक मदद करनी चाहिए। 
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ खन्ना, फिरोज अहमद सलमानी, अब्दुल वाहिद मंसूरी, तनवीर शाह,  मुसावर हुसैन शाह, आहाबुद्दीन मंसूरी,  शमसुद्दीन मास्टर, शमीम अहमद सलमानी, अल्ताफ हुसैन सलमानी, इसरार अहमद शाह, रजब हुसैन शाह मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां