वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत अमित सिंह डीएफओ के निर्देश पर इंटर कालेज में फलदार वृक्ष का हुआ वितरण

वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत अमित सिंह डीएफओ के निर्देश पर इंटर कालेज में फलदार वृक्ष का हुआ वितरण

सुल्तानपुर। डीएफओ अमित सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय वनाधिकारी लंभुआ गौरव सिंह व स्टाफ द्वारा सर्वोदय इंटर कॉलेज, लंभुआ में छात्र-छात्राओं को फलदार पौधे आम, आवला, सहजन, अमरुद आदि का वितरण किया गया। पौध वितरण के उपरांत उप क्षेत्रीय वन अधिकारी डीके यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि किस प्रकार पौधों का रोपण करना है। जिससे पौधे सुरक्षित रहे और इस पौधे का नाम विकास हो। कालेज की प्रबंधक उर्मिला सिंह व प्रधानाचार्य गुलाब सिंह व स्टाफ मौजूद रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमइचा में जुलाई में जन्मे तीन बच्चों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और महोगनी का पौधा दिया गया। वन विभाग वन महोत्सव के उपलक्ष्य विकास खंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन पौधरोपण कार्यक्रम के माध्यम से धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए जन-जागरूकता अभियान चला रहा है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां