मामूली विवाद में जानलेवा हमला, परिवार के कई लोग घायल, आजाद घूम रहे आरोपी

मामूली विवाद में जानलेवा हमला, परिवार के कई लोग घायल, आजाद घूम रहे आरोपी

बस्ती - सोनहा थाना क्षेत्र के बेइली (रेहरवा) गांव में माममूली बात को लेकर दबंग पडोसियों ने जानलेवा हमला कर एक परिवार के कई लोगों को लहूलुहान कर दिया। घटना 25 जून शाम करीब 7.00 बजे की है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज तो किया है लेकिन सभी आरोपी आजाद घूम रहे हैं और पीड़ितों को दोबारा मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं।
बेइली (रेहरवा) गांव निवासी सुषमा शर्मा पत्नी रामकेश शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके मकान की सीढ़ी से चढ़कर किसी की बकरी पड़ोसी के छत पर चली गई, इससे पड़ोसी आगबबूला हो गये और एक राय होकर लाठी डंडा, सरिया लेकर हमला बोल दिये। घर में घुसकर स्वयं मुझे, पति रामकेश शर्मा, 75 वर्षीय बुजुर्ग सास शिवपाती, बहू कृष्णा देवी, लड़की कुसुम तथा विकास को बुरी तरह मारा पीटा। सांस गंभीर हैं, पति के सिर में 8 टांके लगे हैं, स्वयं मेरा हाथ टूट गया है और सभी को लाठी डंडे, सरिया और लात घूसों की चोट लगी है।
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने बीएनएस की धारा 115 (2), 352 तथा 351 (3) के तहत मुकदमा पंजीकृत है। लेकिन कार्यवाही शून्य है। पीड़िता का बेटा सुबाष शर्मा मुंबई में मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्चा चलाता है। मांता पिता, पत्नी, बहन, दादी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर गांव आया है। उसे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थानाध्यक्ष का कहना है पीड़ित हमारे पास नही आ रहे हैं, इधर उधर से फोन करवा रहे हैं। पीड़ितों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग किया है जिससे वे भयमुक्त होकर अपना जीवनयापन कर सकें।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां