स्मैक तस्कर गिरफ्तार, स्मैक और नकदी बरामद
हरिद्वार। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक युवक को 10.2 ग्राम अवैध स्मैक और 1,100 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। पथरी पुलिस के मुताबिक, पथरी पुलिस डांडी चौक पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10.2 ग्राम अवैध स्मैक और नकदी बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपित की पहचान समीर पुत्र मुन्ना हसन निवासी ग्राम नसीरपुर कलां, थाना पथरी जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। थाना पथरी में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। साथ ही, तस्करी के नेटवर्क को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। थाना पथरी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। आम जनता से भी अपील है कि यदि किसी को नशे से जुड़ी कोई सूचना मिलती है, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
टिप्पणियां