विद्यालयों के मर्जर के विरोध में शिक्षक संघ ने की चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

 

बदायूं। उतर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के विलय के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की। इसके क्रम में संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने जनपद बदायूं में भी विद्यालयों के मर्जर के विरोध में विधायकों एवं  सांसदों को ज्ञापन देने, एक्स पर अभियान चलाने एवं जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देने की बात कही है। उनका कहना है कि शासन की ओर से विद्यालयों को पेयरिंग करने के नाम पर बंद किया जा रहा है। 150 से कम छात्र संख्या होने पर संबंधित प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन किया जा रहा है। 100 से कम जनसंख्या होने पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भी प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए सरप्लस घोषित किया जा रहा है। इससे पूर्व भी शासन के द्वारा जनपद में कई विद्यालयों को एक ही परिसर में होने के कारण विलय कर दिया गया था। 

जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने कहा कि इस प्रकार विलय करने से जहां विद्यालय छात्रों से अधिक दूरी पर होगा वहीं हजारों रसोइयों की सेवा भी समाप्त हो जाएगी। जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने बताया कि  बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षकों पर विद्यालयों को बंद करने हेतु दबाव बना रहे हैं। जो कि निश्चित रूप से छात्रों को शिक्षा से वंचित करने जैसा है। जिला प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने कहा कि 30 जून को प्रदेश के 822 विकास क्षेत्र मे ग्राम प्रधानों एवं अभिभावकों की बैठक के बाद विरोध करने का प्रस्ताव पारित हुआ जिसके क्रम में 3 जुलाई को जनपद के ब्लॉक सहसवान एवं दहनवा में सहसवान विधायक को ज्ञापन दिया जाएगा। बिसौली इस्लामनगर, आसफपुर में बिसौली विधायक को, दातागंज, समरेर, म्याऊं एवं उसावा विकास क्षेत्र का ज्ञापन दातागंज विधायक को सौंपा जाएगा। वही 4 जुलाई को जगत, सलारपुर वजीरगंज, अंबियापुर, उझानी  कादरचौक के शिक्षक प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष मालवीय अध्यापक आवास गृह पर उपस्थित होकर सदर विधायक, बिल्सी विधायक एवं शेखपुर विधायक को ज्ञापन देंगे। जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय पंचायत मंत्री संजीव शर्मा ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, ग्राम  प्रधानों, अभिभावकों से छात्र  एवं शिक्षक हित के इस मुद्दे पर संगठन का साथ देने की अपील की है।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां