डीएम ने कंपोजिट विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम ने कंपोजिट विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संत कबीर नगर, 02 जुलाई 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा तहसील मेहदावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा प्रथम में मा0 मुख्यमंत्री कम्पोजिट मॉडल विद्यालय नवीन निर्माण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत पिपरा प्रथम में मा0 मुख्यमंत्री कम्पोजिट मॉडल विद्यालय नवीन निर्माण हेतु आवासीय स्कूल के जमीन देखने हेतु मा0 मुख्यमंत्री कम्पोजिट मॉडल विद्यालय नवीन निर्माण हेतु आवासीय स्कूल के जमीन को चिन्हित किये गए विबाद को खत्म कराने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण किया गया। लेखपाल ने बताया कि की स्कूल के लिए जमीन 5 से 10 एकड़ भूमि की जरूरत है। जहां पिपरा प्रथम में 5 एकड़ जमीन की उपलब्धता है जिसमे कुछ जमीन स्थानीय लोग कब्जे में है,और कुछ जमीन पर ग्रामीण अपना कब्जा बताकर छोड़ने को तैयार नही है।
जिलाधिकारी ने मौके पर जांच कर पैमाइस कराकर सभी पक्ष विपक्ष को सन्तुष्ट कर जमीन को खाली कराया जाने के संदर्भ में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया। ताकि स्कूल का काम समय से शुरू हो सके।
उल्लेखनीय है कि जनपद संत कबीर नगर में सीएम मॉडल स्कूल बनाने के लिए प्रत्येक तहसील में 5 से 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता के तहत खलीलाबाद और धनघटा तहसील में पहले ही भूमि का चयन हो चुका है। आज मेहदावल  तहसील में विद्यालय हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी एवं एसडीम मेहदावल तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दो स्थल क्रमशः पिपरा प्रथम और बड़ा खाल में जमीन का निरीक्षण स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया तथा उचित भूमि निर्धारित मानक के अनुसार विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा। यह विद्यालय 1 से 12वीं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएगी जिसमें सभी आधुनिक शिक्षण सुविधा उपलब्ध होंगे। इसके तहत उसका खुर्द खलीलाबाद में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा, बीएसए अमित कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिता तिवारी सहित तहसील से संबंधित राजस्व अधिकारी, कर्मचारीगण व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां