जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की

लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को 6-1, 6-7(7), 6-2, 6-2 से हराकर विंबलडन 2025 के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अपने 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

छठे वरीय जोकोविच का सामना अब अगले दौर में ब्रिटिश वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी डैन इवांस से होगा। जोकोविच विंबलडन में रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने और ऑल-टाइम ग्रैंड स्लैम चैंपियन की सूची में मार्गरेट कोर्ट को पीछे छोड़ने के इरादे से मैदान में उतरे हैं।

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, "अगर मुझे लगता कि मेरे पास मौका नहीं है, तो मैं यहां होता ही नहीं। मुझे लगता है कि मेरे पास हमेशा मौका होता है, और मैंने उस अधिकार को अर्जित किया है कि मैं खुद को खिताब जीतने का दावेदार मान सकूं। पिछले एक दशक में मेरे लिए यह ग्रैंड स्लैम सबसे सफल रहा है।"

मैच की शुरुआत में जोकोविच ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए पहला सेट 6-1 से अपने नाम किया। हालांकि दूसरे सेट में मूलर ने जोरदार वापसी करते हुए कई ब्रेक प्वाइंट बचाए और टाईब्रेक में 2-5 से पिछड़ने के बाद सेट जीतकर मैच को बराबरी पर ला दिया।

तीसरे सेट की शुरुआत में सेंटर कोर्ट की छत बंद होने के बाद जोकोविच ने पेट दर्द की शिकायत के चलते मेडिकल टाइमआउट लिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने मूलर की छठी डबल फॉल्ट का फायदा उठाकर 3-2 की बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

तीसरा सेट 6-2 से जीतने के बाद जोकोविच ने चौथे सेट में एक शानदार बैकहैंड विनर के जरिए 4-2 की बढ़त ली और अंततः सेट और मैच को 6-2 से जीतकर दूसरे दौर का टिकट कटा लिया।

जोकोविच का अगला मुकाबला घरेलू खिलाड़ी डैन इवांस से होगा, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन वह इस मुकाबले के लिए तैयार हैं।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सड़क हादसे में मां और दो बेटियों की मौत सड़क हादसे में मां और दो बेटियों की मौत
रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत...
सरिया लदा ट्रेलर चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, घंटों रही सड़क जाम
बस और हाइवा की टक्कर में 20 से अधिक यात्री घायल
स्ट्रीट लाइट खराब, गली में अंधेरा, लोग परेशान, जिम्मेदार बेफिक्र
गुजरात सरकार के सहयोग से जैनियों से श्री गिरनार जी तीर्थक्षेत्र छीनना चाहते है- सौली भईया
डॉक्टर डे एवं चार्टर्ड एकाउंट्स दिवस पर आदर्श विकास संस्थान ने किया सम्मानित
मनूनी बाढ़ हादसा : लापता आठवें मजदूर का अभी नही मिला कोई सुराग