स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

ब्रिस्टल: भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर दूसरा T20I मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी भारतीय पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर उतरी और इसके साथ ही बड़ा इतिहास बन गया। दरअसल, भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने इस मैच में शिरकत करने के साथ ही कीर्तिमान रच दिया है। मंधाना 150 T20I मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। यही नहीं, वह 150 T20I मैच खेलने वाली ओवरऑल सिर्फ तीसरी भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर ही इस उपलब्धि को अपने नाम कर पाए थे। 

दुनिया की पहली लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज
स्मृति मंधाना को मिलाकर दुनिया में अब तक सिर्फ 9 खिलाड़ियों ने ही 150 या उससे ज्यादा T20I मैच खेले हैं। इनमें मंधाना इकलौती बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी का ये कारनामा कितना बड़ा है। मंधाना ने अपने करियर में अब तक भारतीय महिला टीम के लिए कई अहम मुकाबलों में मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड अपने आप में बेहद खास है। 

सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर - 179 सूजी बेट्स - 177  डैनी व्याट-हॉज - 175 एलिस पेरी - 168 एलिसा हीली - 162  निदा डार - 160 रोहित शर्मा - 159 पॉल स्टर्लिंग - 151 स्मृति मंधाना - 150
वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूट गया
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारतीय पारी का आगाज धुआंधार अंदाज में किया। पहले ही ओवर में दोनों ने मिलकर 11 रन बटोरे। इसके बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सिंगल चुराते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। बता दें, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर वूमेन्स T20I में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच अब तक कुल मिलाकर 2724 रनों की पार्टनरशिप हो गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एलिसा हीली और बेथ मूनी के नाम दर्ज था। 

वूमेन्स T20I में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप 
2724* - स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा  2720 ​​- एलिसा हीली और बेथ मूनी  2556 - सुजी बेट्स और सोफी डिवाइन  1985 - ईशा ओझा और तीर्था सतीश  1976 - कविशा एगोडागे और ईशा ओझा 
 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा
नई दिल्ली। देश में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कोयला...
कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार
बलौदाबाजार ज‍िले में दो कृषि केंद्रों को नोटिस जारी
सराज में सदी की सबसे बड़ी आपदा: जल प्रलय ने मचाई तबाही, हवाई सर्वेक्षण की उठने लगी है मांग
जबलपुर पुलिस की चकरघिन्नी जाँच पर हाईकोर्ट ने दिए DGP को जांच के आदेश
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन के निर्माण कायों में आएगी तेजी
युवक की गोली मारकर हत्या