आईसीसी ने इंग्लैंड पूरी टीम के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
भारत बनाम इंग्लैंड: स्मृति मंधाना के पहले T20I शतक और डेब्यू मैच में स्पिनर श्री चरणी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने 28 जून को पहले मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हराया। इस तरह टीम इंडिया ने 5 मैचों की T20I सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। यह महिला T20I में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। इस करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड के लिए एक और बुरी खबर आई है। इंग्लैंड की टीम पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
कप्तान ने मानी अपनी गलती
नॉटिंघम में खेले गए पहले महिला T20I मैच में स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ICC ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, एमिरेट्स ICC इंटरनेशनल पैनल की मैच रेफरी हेलेन पैक ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने के बाद इंग्लैंड पर यह जुर्माना लगाया। इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने अपनी इस गलती के साथ सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। फील्ड अंपायर जैकलीन विलियम्स और जेम्स मिडलब्रुक, तीसरे अंपायर सू रेडफर्न और चौथे अंपायर अन्ना हैरिस ने आरोप तय किए।
सभी खिलाड़ी नपे
ICC ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मियों के लिए ICC कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर रेट उल्लघंन से संबंधित है जिसके अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
T20I सीरीज में टीम इंडिया का जीत से आगाज
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में है और 5 मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने दौरे का शानदार आगाज किया है। अब दूसरा मुकाबला 1 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा मैच 4 जुलाई और चौथा मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा। 12 जुलाई को सीरीज के आखिरी मैच का आयोजन होगा। इसके बाद 16 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। दूसरा वनडे मैच 19 जुलाई को जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया की कोशिश दोनों सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज करने की होगी।
टिप्पणियां