करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार

करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार

बरेली। जिले में सरकारी योजनाओं की सुस्त रफ्तार पर डीएम अविनाश सिंह सख्त नजर आए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पूर्ति विभाग और खंड विकास अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। खासतौर पर खाली पड़ी राशन दुकानों के आवंटन में लापरवाही और करोड़पति दीदी योजना की धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की।

डीएम ने कहा कि पूरे जिले में सैकड़ों राशन की दुकानें खाली हैं, लेकिन अब तक महज आठ दुकानों के ही प्रस्ताव भेजे गए हैं। यह घोर लापरवाही है। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी कि राशन वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अफसरों पर कड़ी कार्रवाई तय है।

राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतों को हल्के में न लें
बैठक में डीएम ने इस बात पर भी चिंता जताई कि तहसील दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें राशन कार्ड को लेकर आती हैं, लेकिन उनका समाधान गंभीरता से नहीं हो रहा। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार को निर्देश दिए गए कि ऐसी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

अन्नपूर्णा दुकानों को जल्द शुरू कराएं
डीएम ने खंड विकास अधिकारियों से सख्ती से कहा कि जहां-जहां अन्नपूर्णा शॉप अब तक शुरू नहीं हुई हैं, वहां काम में तेजी लाएं। संबंधित जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन कराकर दुकानों को जल्द शुरू किया जाए, ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके।

‘करोड़पति दीदी’ योजना पर दें खास ध्यान
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘करोड़पति दीदी’ को लेकर भी डीएम ने निर्देश दिए कि महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि योजना का प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक किया जाए और लंबित फाइलों को महीनों तक न लटकाया जाए। तहसीलदार और बीडीओ आपस में समन्वय कर मामलों का निस्तारण तेजी से करें।

जनसुनवाई में दिखे गंभीरता, हर अफसर सुबह दो घंटे जनता से मिले 
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता से मिलें और शिकायतों का मौके पर ही समाधान करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

गौशालाओं में सफाई और चारे की व्यवस्था पुख्ता हो
गौशालाओं को लेकर भी डीएम ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां-जहां चारागाह की जमीन है, वहां नेपियर घास उगाई जाए ताकि गौवंश को पर्याप्त चारा मिल सके। साथ ही गौशालाओं में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद हो और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

बैठक में सीडीओ देवयानी, डीसी मनरेगा हबीब अंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार समेत सभी एसडीएम और बीडीओ मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के विवेचकों के साथ की गयी गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के विवेचकों के साथ की गयी गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 02.07.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* द्वारा क्षेत्राधिकारी मेंहादावल * सर्व दवन...
क्षय रोग उन्मूलन में योगदान देने वाले 14 ग्राम प्रधान सम्मानित
डीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण
सुरक्षा को लेकर बेफिक्र रहें चिकित्सक तो परिणाम और बेहतर होंगे - डा. अनिल
सभी 75 जिलों में होगा ग्रोथ प्रमोटर व ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड का इस्तेमाल, 20% तक बढ़ेगा उत्पादन
होम्योपैथी मानवता के लिये वरदान- डा. वी.के. वर्मा
‘मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिये’ नारे के साथ ‘आप’ ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन