गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- अब सब हमास के ऊपर

गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल

वाशिंगटन। गाजा पट्टी में सैन्य अभियान तेज करने के बीच इजरायल के अधिकारियों वाशिंगटन में संघर्ष विराम पर बातचीत की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इजरायल ने 60 दिन के युद्ध विराम को अंतिम रूप देने के लिए शर्तों पर सहमति जताई है।
 
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दी जानकारी
वहीं, उन्होंने मंगलवार को ईरान समर्थित हमास उग्रवादियों से आग्रह किया कि वे गाजा में इजरायल के साथ 60 दिन के युद्ध विराम के लिए अंतिम प्रस्ताव पर सहमत हों, जिसे कतर और मिस्र के मध्यस्थ अधिकारी पेश करेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि उनके प्रतिनिधियों ने गाजा के बारे में इजरायली अधिकारियों के साथ लंबी और उत्पादक बैठक की।
 
उन्होंने अपने प्रतिनिधियों की पहचान नहीं बताई, लेकिन अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के वरिष्ठ सलाहकार रॉन डर्मर से मिलने वाले थे।
 
कतर और मिस्र के प्रतिनिधि हमास को यह अंतिम प्रस्ताव पेश करेंगे
ट्रंप ने कहा कि इजरायल ने 60 दिन के युद्ध विराम को अंतिम रूप देने के लिए शर्तों पर सहमति जताई है कि जिस दौरान हम युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कतर और मिस्र के प्रतिनिधि हमास को यह अंतिम प्रस्ताव पेश करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मध्य पूर्व की भलाई के लिए हमास इस डील को स्वीकार करेगा, क्योंकि इससे स्थिति बेहतर नहीं होगी - यह और भी खराब होगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!"
 
सोमवार को व्हाइट हाउस में नेतन्याहू से मिलने वाले हैं ट्रंप
ट्रंप ने दिन में पहले संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले सप्ताह गाजा में इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच बंधकों के लिए संघर्ष विराम समझौता हो सकता है। वह सोमवार को व्हाइट हाउस में नेतन्याहू से मिलने वाले हैं।
 
वहीं, हमास ने कहा है कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी डील के तहत गाजा में शेष बंधकों को मुक्त करने के लिए तैयार है, जबकि इजरायल का कहना है कि यह तभी समाप्त हो सकता है जब हमास को निरस्त्र कर दिया जाए और उसे खत्म कर दिया जाए। हमास ने अपने हथियार डालने से इनकार कर दिया है।
 
संघर्ष विराम को लेकर यह बात ऐसे समय सामने आई है, जब गाजा में हजारों लोगों को इलाका खाली करने के लिए नया आदेश जारी किया गया है। इस बीच, मंगलवार को इजरायली लड़ाकू विमानों और टैंकों से उत्तरी और दक्षिणी गाजा में कई जगहों पर लक्ष्यों को निशाना बनाया गया।
 
पिछले 24 घंटे के दौरान इजरायली गोलीबारी और हवाई हमले में 112 लोग मारे गए
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान इजरायली गोलीबारी और हवाई हमले में 112 लोग मारे गए और 400 से ज्यादा घायल हुए। हालांकि इस पर अभी तक इजरायली सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां